हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम ठाकुर के नैना देवी दौरे से बौखलाए कांग्रेस नेता, लोगों को किया जा रहा गुमराह: रणधीर शर्मा - Himachal State Disaster Management Board

राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं नैना देवी क्षेत्र के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा (Himachal State Disaster Management Board) ने कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नैना देवी विधानसभा क्षेत्र (Naina Devi Assembly Constituency) के दौरे के बाद से स्थानीय विधायक बौखलाहट में हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Randhir Sharma
रणधीर शर्मा

By

Published : Jun 7, 2022, 9:23 AM IST

बिलासपुर:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नैना देवी विधानसभा क्षेत्र (Naina Devi Assembly Constituency) के तहत लाड़ाघाट का दौरा सफल रहा है. सफल दौरे के चलते क्षेत्र के विधायक बौखलाहट में हैं. जिसके चलते लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर (Randhir Sharma on congress) रहे हैं. यह बातें राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं नैना देवी क्षेत्र के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा (Himachal State Disaster Management Board) ने बिलासपुर में प्रेसवार्ता (Randhir Sharma PC in Bilaspur) के दौरान कही. उन्होंने कहा कि लाड़ाघाट में आयोजित धन्यावाद रैली महज आधे नैना देवी क्षेत्र के लिए रखी गई थी. लेकिन इसके बावजूद भी अपेक्षा से अधिक जनता यहां पहुंची.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक जिन योजनाओं को कांग्रेस का बता रहे हैं, उन योजनाओं को करोड़ों की राशि भाजपा सरकार ने प्रदान की है. हालांकि मुख्यमंत्री ने भी कुछ एक योजनाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री की सराहना की. लेकिन अब विधायक बौखला उठे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक को जहां मुख्यमंत्री का करोड़ों की योजनाओं को लेकर धन्यावाद करना चाहिए था, लेकिन विपक्ष लोगों को गुमराह करने में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक से बेहतर तो उनके कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. जिसका लाभ जनता को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details