बिलासपुर:बॉक्सिंग, किक बॉक्सिंग और कराटे के कंबीनेशन से बना रिंग फाइट गेम को हिमाचल में भी रूबरू कराने की तैयारी है. रिंग फाइट फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त हिमाचल प्रदेश रिंग फाइट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Ring Fight Association) 24 से 26 जून तक बिलासपुर के मलोखर में गेम का इंट्रोडक्शन और ट्रेनिंग सेशन आयोजित करेगी. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन तमिलनाडु में 22 से 24 जुलाई तक आयोजित होने वाले नेशनल टूर्नामेंट के लिए किया जाएगा.
सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिमाचल प्रदेश रिंग फाइट एसोसिएशन अध्यक्ष दीपचंद शर्मा ने कहा कि यह गेम पूरे प्रदेश में लोकप्रिय हो रहा (Press Conference In Bilaspur) है. एसोसिएशन को हाल ही में फेडरेशन की एफिलेशन मिली है, क्योंकि हिमाचल के लिहाज से यह खेल महत्वपूर्ण है. खेल के पहले चरण में इंट्रोडक्शन और ट्रेनिंग सेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. शर्मा ने कहा कि बिलासपुर के साथ ही शिमला सोलन व सिरमौर के खिलाड़ी इसके लिए पंजीकरण करवा चुके हैं.