बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्वारघाट में सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में खंड स्वारघाट और खंड सदर के शिक्षकों ने भाग लिया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जिला बिलासपुर के अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा और अन्य कार्यकरिणी सदस्यों को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बिलासपुर जिला अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा ने कहा कि प्राथमिक सहायक अध्यापक से जेबीटी शिक्षक तक पहुंचने के लिए 16 साल की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद सफलता हासिल हुई है जिसके चलते अब लगभग 3400 प्राथमिक सहायक अध्यापकों को इसका लाभ असली मिला है.
इस कार्य के लिए संघ के बिलासपुर जिला अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा ने प्रदेश सरकार का भी आभार व्यक्त किया है. रमेश चंद शर्मा ने कहा कि अध्यापक वर्ग की हर समस्या को प्रदेश सरकार से हल करवाने की भरपूर कोशिश करते हैं ताकि शिक्षक वर्ग को किसी भी लाभ से वंचित ना रहना पड़े. इस अवसर पर शिक्षा खंड स्वारघाट और सदर के अनेक शिक्षकों ने भाग लिया.