बिलासपुर: कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर (Kabaddi Player Ajay Thakur) के द्वारा हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन (Himachal Kabaddi Association) पर गंभीर सवाल खड़े करने के बाद हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन (Himachal Pradesh Kabaddi Association) के महासचिव कृष्ण पाल ने ETV भारत के साथ खास बातचीत में कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि अजय ठाकुर आज एसोसिएशन पर सवाल खड़े कर रहे हैं, लेकिन क्या पूर्व में महासचिव के कार्यकाल में जो भी धांधलियां हुईं हैं, उसको क्यों नहीं उजागर किया गया है.
कृष्ण पाल ने यह सीधे तौर पर आरोप लगाए हैं कि पूर्व महासचिव के बेटे ने एक साल के भीतर दो सीनियर नेशनल किस आधार पर लगा दिए, जबकि वह तो पूर्व में तीन सालों से बैडेमिंटन खेलता था, तब तो उसी टीम का कप्तान अजय ठाकुर ही थे. उस समय अजय ठाकुर ने इसका विरोध क्यों नहीं किया. महासचिव कृष्ण पाल ने सीधे तौर पर कहा कि वर्तमान में अजय ठाकुर की परफॉर्मेंस बिल्कुल खराब हो गई है, जिसके कारण आज अजय ठाकुर बौखला कर यह बयानबाजी कर रहे हैं.
इसके साथ ही कृष्ण पाल ने कहा कि इसका उदाहरण मंडी में आयोजित एक प्रतियोगिता में देखने को मिला था, जिसमें अजय ठाकुर को 22 साल के खिलाड़ियों ने पटक-पटक का धूल चटाई थी. ऐसे में फिर भी एसोसिएशन ने अजय ठाकुर को बतौर सीनियर प्लेयर होने के नाते भी टीम में स्थान दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अजय ठाकुर जो मर्जी बयान दें दे. टीम ऑनलाइन कर दी गई है. 21 तारीख को हरियाणा के रोहतक में आयोजित होने वाली सीनियर प्रतियोगिता में टीम जाएगी.
अजय ठाकुर के विकल्प के तौर पर 13 नंबर वाले खिलाड़ी को स्थान दिया जाएगा. उन्होंने अजय ठाकुर पर आरोप (Krishna Pal VS Ajay Thakur ) लगाते हुए कहा कि वह अपने रिश्तेदारों की सेलेक्शन के लिए हमेशा पैरवी/एप्रोच करते थे. उन्होंने कहा कि आज के समय में अजय ठाकुर हिमाचल के लिए कुछ भी नहीं करने चाहते हैं, उनको सिर्फ और सिफ प्रो-कबड्डी में खेलने का प्रलोभ है. उन्होंने कहा कि अजय ठाकुर वर्तमान में टीम में डिजर्ब नहीं करते हैं. अजय ठाकुर अगर सही नहीं खेल पा रहे हैं तो उनको कबड्डी से रिजाइन कर देना चाहिए.