बिलासपुर:श्री नैना देवीमंदिर (shri naina devi temple) न्यास के अध्यक्ष एसडीएम राजकुमार ठाकुर ने मंदिर के आस-पास के इलाकों का गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों, रेहड़ी फड़ी वालों और श्रद्धालुओं को मास्क लगाने और कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी. एसडीएम ने स्पष्ट किया कि कोविड के नियमों के उल्लंघन (Violation of covid rules) बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
एसडीएम जब अपना कार्यभार संभालने के बाद पहली बार हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ नैना देवी (Naina Devi shaktipeeth) के दर्शन के लिए आए थे. उस दौरान भी उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी थी कि वह मास्क लगाकर रखें और कोरोना महामारी के नियमों का पालन करें. गुरुवार को माता के दरबार में पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले दुकानों का औचक निरीक्षण किया और हर दुकानदार को यह निर्देश दिए कि वह मास्क लगाकर रखें. उन्होंने कोविड नियनों का उल्लंघन (Violation of covid rules) करने वालों का चालान करने की भी बात कही है.