बिलासपुरःप्रदेश केखाद्य आपूर्ति एवं नागरिक उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सोमवार को घुमारवीं के बजोहा वार्ड में जनसमस्याओं को सूना. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपमंडलघुमारवीं के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. अपने वादे के मुताबिक घुमारवीं की ज्यादातर समस्याओं का निपटान कर दिया गया है और अन्य समस्याओं को भी जल्द हल किया जाएगा.
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि कांग्रेस शासन में घुमारवीं में अनेक समस्याएं का हल नहीं मिलता था. शहर में कूड़े-कचरा फैला रहता था. जगह-जगह कूड़े के ढेर शहर की सुंदरता को दाग लगाते थे, लेकिन सत्ता परिवर्तन होते ही जनसहयोग से शहर को कूड़ा मुक्त किया. अब घुमारवीं शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर नहीं लगते.
राजिद्ग गर्ग ने कहा कि कांग्रेस के समय घुमारवीं अस्पताल में चिकित्सकों की कमी रहती थी. जिसका खामियाजा यहां की जनता को कई सालों तक भुगतना पड़ा. लोगों से अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को पूरा करना तथा समस्या के समाधान का वादा किया था. आज भाजपा कार्यकाल में सिविल अस्पताल घुमारवीं में नौ से दस चिकित्सक लोगों को सेवाएं दे रहे हैं. जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा व कांग्रेस में कितना अंतर है.