हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

5 जून को हिमाचल गॉट टेलेंट के ऑडिशन, बिलासपुर में भैरव फिल्म एकेडमी करेगी प्रतिभाओं का मूल्यांकन - Bhairav Film Academy

कला, संस्कृति व खेल जैसे क्षेत्रों में छिपी हुई (Himachal Got Talent) प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए हिमाचल गाॅट टेलेंट संस्था 5 जून को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में ऑडिशन लेगी. बुधवार को बिलासपुर में प्रेस कान्फ्रेंस में भैरव फिल्म एकेडमी के निदेशक पीयूष कांगा ने कहा कि हिमाचल गाॅट टेलेंट संस्था एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग, माॅडलिंग व पेंटिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती है. संस्था की मदद से कई प्रतिभाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में नए मुकाम हासिल किए हैं. इसी कड़ी में संस्था की ओर से तीसरा ऑडिशन आयोजित किया जा रहा है.

himachal got talent auditions
भैरव फिल्म एकेडमी के निदेशक पीयूष कांगा

By

Published : Jun 1, 2022, 6:05 PM IST

बिलासपुर:कला, संस्कृति व खेल जैसे क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए हिमाचल गाॅट टेलेंट संस्था 5 जून को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में ऑडिशन लेगी. बिलासपुर की भैरव फिल्म एकेडमी इसमें को-ऑर्डिनेटर की भूमिका निभाएगी. ऑडिशन में आलमगिरी खान, करनैल राणा, नाटी किंग कुलदीप शर्मा व राजीव दीक्षित जैसी हस्तियां जज के रूप में हुनरबाजों की प्रतिभा का मूल्यांकन करेंगी.

बुधवार को बिलासपुर में प्रेस कान्फ्रेंस में भैरव फिल्म एकेडमी के (Himachal Got Talent) निदेशक पीयूष कांगा ने कहा कि हिमाचल गाॅट टेलेंट संस्था एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग, माॅडलिंग व पेंटिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती है. संस्था की मदद से कई प्रतिभाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में नए मुकाम हासिल किए हैं. इसी कड़ी में संस्था की ओर से तीसरा ऑडिशन आयोजित किया जा रहा है.

वीडियो.

बिलासपुर जिले में भैरव फिल्म एकेडमी इसमें को-ऑर्डिनेटर की भूमिका में है. कांगा ने बताया कि ऑडिशन के लिए दो एज कैटेगरी रहेंगी. पहली कैटेगरी में 5 से 14, जबकि दूसरी में 14 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे. दोनों वर्गों में प्रतिभागी सोलो, ड्यूट व ग्रुप में परफाॅर्म करेंगे. अपना हुनर दिखाने के लिए उन्हें 2 से 5 मिनट मिलेंगे. आलमगिरी खान, करनैल राणा, कुलदीप शर्मा व राजीव दीक्षित जैसी जानी-मानी हस्तियां हिमाचल गाॅट टेलेंट संस्था के साथ जुड़ी हैं. वे ऑडिशन में प्रतिभागियों की प्रतिभा परखेंगे.

पीयूष ने कहा कि प्रतिभाओं को बेहतर मंच मुहैया करवाने के साथ ही हिमाचल गॉट टैलेंट संस्था अपने सामाजिक दायित्व भी बखूबी निभा रही है. यह संस्था एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी प्रतिभाओं को गोद लेकर उन्हें अपने सपने साकार करने में भी मदद करती है. बिलासपुर जिले में भी टेलेंट की कोई कमी नहीं है. विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के इच्छुक ऑडिशन का लाभ उठा सकते हैं. इस मौके पर शालू ठाकुर, रोहित, विक्रांत व सृष्टि कालिया आदि भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details