बिलासपुरः हिमाचल दंत चिकित्सा अधिकारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात करेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री व सचिव से कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं की तरह प्रथम पंक्ति में रहते हुए दी जा रही सेवाओं का मूल्यांकन करने के साथ ही विशेष अधिकार व सुविधाओं से वंचित न करने का आग्रह किया जाएगा.
साथ ही अन्य लाभार्थियों की तर्ज पर उन्हें भी 50 लाख रुपये का बीमा कवर दिए जाने, जिला स्तर पर दंत चिकित्सा अधिकारी का पद सृजित करने और डयूटी के दौरान कार्य करने के लिए जरूरी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने की मांग रखी जाएगी. इसके अलावा रोगी कल्याण समितियों में बतौर सदस्य भागीदारी तय करने के लिए भी मांग की जाएगी.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरूण राणा ने बताया कि कोरोना काल में दंत चिकित्सक दिन रात सेवाएं देकर पहली पंक्ति में कोरोना योद्धाओं की तरह डयूटी कर रहे हैं. इसमें ज्यादातर दंत चिकित्सक कोरोना टेस्ट के लिए डयूटी कर रहे हैं. अभी तक चिकित्सकों द्वारा 17 हजार से ज्यादा सैंपलिंग की जा चुकी है और हर दिन सैंपल लिए जा रहे हैं.