बिलासपुर:नगर पंचायत तलाई की सड़कों की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है और बारिश के कारण लोगों को एवं श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, स्थानीय (Himachal Congress Secretary Vivek Kumar) विधायक जीतराम कटवाल व लोक निर्माण विभाग इसकी मरम्मत करवाने में असमर्थ हैं. यह बातें हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक कुमार ने बुधवार को तलाई में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि पिछले 3 माह से सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी बंद पड़ा हुआ है और न ही नगर पंचायत तलाई के सभी घर इस सीवरेज पाइप लाइन से जोड़े गए हैं. सीवरेज पाइप (Vivek Kumar Comment on Jeet ram Katwal) लाइन बिछाने के कारण भी सड़कों की दुर्दशा दयनीय बनी हुई है. उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को पैदल चलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दोपहिया वाहनों की दुर्घटना होने (Jeet ram Katwal MLA Jhandutta ) की संभावना लगातार बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि गुरना झाड़ी मंदिर से रोटियां वाला मंदिर तपोस्थली सड़क की हालत भी बहुत दयनीय है और सरियाली खड्ड पुल से लेकर डुग पुल तक की सड़क की हालत भी बहुत खराब (Vivek Kumar press conference Bilaspur) स्थिति में है. उन्होंने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई का शिलान्यास 31 अगस्त 2020 को कर दिया गया था, लेकिन आज तक उसका न तो टेंडर अवार्ड हुआ है और न ही एक भी इंट उसके ऊपर लगाई गई है.
उन्होंने कहा कि केवल उस समय पंचायत के चुनावों में राजनीतिक लाभ लेने के लिए उसका शिलान्यास किया गया था और आज तक उस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काम शुरू नहीं हो सका है. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का टेंडर लगाया जाए और तलाई की सभी सड़कों की मरम्मत की जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी इसके लिए एक बड़ा आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें:MLA Subhash Thakur in Bilaspur: सदर विधायक सुभाष ठाकुर का गजब तर्क, बिलासपुर के लोगों के लिए ओमीक्रोन कोई चैलेंज नहीं