बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीनयना देवी में जल्द ही हेलिपैड निर्माण के लिए कवायद शुरू होगी. इस बाबत प्रशासन द्वारा डंडोह में जमीन चिहिन्त की गई. जमीन फाइनल हो चुकी है और सिविल एविएशन व पर्यटन विभाग की टीम ने ज्वाइंट इंस्पेक्शन भी कर ली है. ऐसे में हेलिपैड निर्माण को लेकर जरूरी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है.
नयना देवी के डंडोह में हेलिपैड निर्माण के लिए कवायद शुरू, जमीन की गई चिन्हित - हेलीपैड निर्माण के लिए जमीन की गई चिन्हित
प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीनयना देवी में जल्द ही हेलिपैड निर्माण के लिए कवायद शुरू होगी. इस बाबत प्रशासन द्वारा डडोह में जमीन चिहिन्त की गई. नयना देवी में आग की संभावित घटनाओं से निपटने के लिए 39 लाख की योजना स्वीकृत की गई है. जिसके तहत मंदिर व पूरे एरिया में फायर हाइड्रेंट्स तैयार किए जाएंगे.
वहीं, नयना देवी में आग की संभावित घटनाओं से निपटने के लिए 39 लाख की योजना स्वीकृत की गई है. जिसके तहत मंदिर व पूरे एरिया में फायर हाइड्रेंट्स तैयार किए जाएंगे. इसके लिए जगह का चयन कर लिया गया है. उपायुक्त एवं मंदिर न्यास नयना देवी के आयुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि नयना देवी में 10 करोड़ की लागत से 82 विकासात्मक कार्य करवाए जा रहे हैं. एक साल के अंदर ही इतने विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है ताकि नयना देवी शक्तिपीठ धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से सुनियोजित ढंग से विकसित हो सके. मंदिर एरिया में बनाए गए सभी टॉयलेट को रेनोवेट किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि नयना देवी हिमाचल की पहली व्हाइट एंड पिंक सिटी बनेगी, जिसके लिए योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. मंदिर व एरिया के सरकारी भवनों को व्हाइट एंड पिंक किया जा रहा है. आने वाले समय में एडीबी एशियन डेवलपमेंट बैंक की टीम जल्द ही नयनादेवी में चल रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए पहुंचेगी.