बिलासपुर: पिछले 2-3 दिनों से लगातार हो रही बारिश बिलासपुर जिले में तबाही मचाने लगी है. नौणी पंचायत में बारिश के पानी के साथ बहकर आए मलबे की वजह से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे काफी समय तक बाधित रहा. बारिश का पानी और मलबा लोगों के घरों और खेतों में घुस गया. आरसीसी दीवार गिरने से एक पक्के मकान में दरारें आ गई. एक कच्चे मकान की दीवारें भी ढह गई.
बिलासपुर जिले में पिछले 2-3 दिनों से (heavy rain in himachal) मूसलाधार बारिश हो रही है. हालांकि गत शनिवार को दिन भर मौसम साफ रहा, लेकिन शाम के समय एकाएक जोरदार बारिश शुरू हो गई. आसमान से पानी बरसने का यह सिलसिला न केवल रात भर, बल्कि रविवार को दोपहर तक जारी रहा. इससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. शहर समेत कई गांवों में रात को बिजली की आपूर्ति भी बाधित रही. वहीं, कई पेयजल योजनाएं भी ठप हो गई हैं.