बिलासपुर:भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत लोक संपर्क व संचार ब्यूरो द्वारा बिलासपुर में चल रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर एक डिजिटल मल्टीमीडिया प्रदर्शनी शुरू की गई. लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा आजादी के 75 साल को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देश भर में (Digital multimedia exhibition in Nalwadi fair) ऐसी प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है. इनका उद्देश्य सेनानियों के बारे में लोगों को जानकारी देना है. यह प्रदर्शनी 23 मार्च तक चलेगी.
ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेश बाली ने बताया कि केवल हिमाचल प्रदेश में ही नहीं, ऐसी प्रदर्शनियां देश के अन्य राज्यों में भी आयोजित की जा रही हैं, ताकि स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान और बलिदान को जन-जन तक पहुंचाया जा सके. प्रदर्शनियों की इस श्रृंखला का शुभारंभ केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर होली महोत्सव में किया था. बिलासपुर के बाद शिमला में भी यह प्रदर्शनी लगायी जाएगी.
राजेश बाली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर यह आह्वान किया था कि वर्ष 2047 तक के समय को ’अमृत काल’ के रूप में मनाया जाये ताकि आजादी के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी लक्ष्यों को पूरा किया जा सके और भारत को पुनः विश्व गुरु बनाया जा सके. राजेश बाली ने बताया कि ये प्रदर्शनियां लोगों के मन में उसी देश प्रेम की भावना को पैदा करने के प्रति सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का एक प्रयास है.
राजेश बाली ने बताया कि नलवाड़ी मेले में लगी इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में (Digital multimedia exhibition in Nalwadi fair) भारत के स्वतंत्रता संग्राम को सिलसिले वार दर्शाया जा रहा है. प्रदर्शनी में बनाये गये वॉल ऑफ इंडिपेंडेंस तथा सेल्फी प्वाइंट लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इस प्रदर्शनी के माध्यम से नलवाड़ी मेले में आने वाले लोगों को स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में करीब से जानने का मौका मिल रहा है. प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं सहित हिमाचल में केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारियां उपलब्ध हैं.