हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, कोरोना पॉजिटिव आने के 36 घंटे बाद तक नहीं पहुंची टीम - ब्रहमपुखर क्षेत्र बिलासपुर

बिलासपुर में निर्माणाधीन एम्स अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ब्रहमपुखर क्षेत्र के लोगों में रोष है, क्योंकि एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि होने पर 36 घंटे बीत जाने के बावजूद भी क्षेत्र में प्रशासन की कोई भी टीम नहीं पहुंची.

बिलासपुर कोरोना केस
बिलासपुर

By

Published : Aug 6, 2020, 4:58 PM IST

बिलासपुर: जिला के कोठीपुरा क्षेत्र में निर्माणाधीन एम्स अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ब्रहमपुखर क्षेत्र में दहशत का माहौल है. हैरानी की बात ये है कि 36 घंटे बीत जाने के बावजूद भी क्षेत्र में प्रशासन की कोई भी टीम नहीं पहुंची. वहीं, मंगलवार को आईजीएमसी से आई कॉविड-19 की रिपोर्ट में एम्स के 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे, जिसमें से 13 मरीज बाहरी राज्य के मजदूर हैं.

बता दें कि 14 लोग एम्स साइट पर क्वारटांइन थे, लेकिन उसमें से एक व्यक्ति जो कि एम्स अस्पताल में सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात था वो क्वारटांइन नहीं हुआ था, जबकि सरकार के आदेशानुसार इसे साइट पर ही क्वारटांइन होना था.

वीडियो.

मंगलवार शाम को जब इस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, तो उस समय भी वो अपने घर पर ही था . हालांकि पीड़ित को सूचना मिलते ही वो एम्स साइट पर क्वारटांइन होने के लिए गया, जहां से उसे कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है.

गौरतलब है कि मंगलवार शाम को करीब साढ़े चार बजे व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिली थी, लेकिन बुधवार शाम तक 24 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई भी टीम क्षेत्र में नहीं पहुंची.

ऐसे में सवाल उठाता है कि क्या प्रशासन के पास इस व्यक्ति के बारे में जानकारी नहीं थी या फिर इस बारे में एम्स प्रशासन ने जिला प्रशासन को इस व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं बताई थी. हालांकि स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम सदर से भी की, लेकिन शिकायत करने के बावजूद भी इस क्षेत्र में कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है.

स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने बताया कि ये ब्रह्म्पुखर चौक में घूमा है और कई दुकानों में भी गया है. इसके अलावा एक दिन पहले ही ये जुखाला की तरफ भी गया था और वहां लोकमित्र केंद्र में अपना पैन कार्ड बनवाया था. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सरकार ने जो दिशा निर्देश जारी किए हैं, उसके तहत प्रशासन को तुरंत पहुंचना चाहिए.

स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति के परिवार वाले समाज में खुले घूम रहे हैं, जिससे दूसरे लोगों में कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद प्रशासन के कर्मचारी आते और संक्रमित व्यक्ति व उसके परिवार को क्वारटांइन करते, ताकि संक्रमण किसी ओर में ना फैले.

चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम वर्मा ने कहा की ब्रहमपुखर क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम जल्द ही पहुंचेगी और जो भी पीड़ित के संपर्क में आया है, उनका आंकड़ा तैयार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सभी को क्वारटांइन करने के बाद उनके कोरोना से संबंधित सैंपल लिए जाएंगे. वहीं, अगर आवश्यक हुआ क्षेत्र में बफर और कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में 13 ग्राम चरस के साथ 3 व्यक्ति गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details