बिलासपुर:स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं आयुष मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार डॉ. राजीव सैजल ने बताया कि सांसद खेल महाकुंभ प्रदेश में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को खोजने का एक बेहतर मंच साबित होगा. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की पहल से युवाओं को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने के बेहतर अवसर प्राप्त हुए हैं.
श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा में खेल महाकुंभ का शुभारम्भ (Sansad Khel Mahakumbh in GSSS Kothipura) करते हुए उन्होंने कहा कि शरीर व मन को स्वस्थ रखने में खेलों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. किसी भी व्यक्ति को जीवन से नकारात्मकता दूर करने के लिए उसे खेलों की ओर रुख करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों में बहुत प्रतिभा भरी होती है और ग्रामीण पृष्ठभूमि के खिलाड़ी खेलों में बहुत आगे बढ़ सकते हैं और उन्हें अवसर देने के लिए ऐसे खेल महाकुंभ जैसे आयोजन बहुत अच्छा मंच प्रदान कर रहे हैं.
डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि (Rajiv Saizal in Kothipura) खेल शरीर को सक्षम बनाते हैं. किसी भी चैलेंज को स्वीकार करने में हमें योग्य बनाते हैं, हमारे मन को भी मजबूत करते हैं तथा हमारे मस्तिष्क और हमारी सोच को भी सकारात्मक करने में सहयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की (Rajiv Saizal on sports importance) लगभग 84 टीमें भाग ले रही हैं. खेल महाकुंभ में क्रिकेट, कबड्डी, बाॅस्केटबाॅल, फुटबाॅल, वाॅलीबाॅल, कुश्ती तथा एथेलेक्टिस की 100,200,400,600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इन प्रतियोगिताओं में 1 करोड़ की राशि के पुरस्कार विजेताओं में वितरित किए जाएंगे. उन्होंने इस अवसर पर प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे खिलाड़ियों को टी-शर्ट भी वितरित कीं.