बिलासपुर:प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रक्त जांच प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएगीं. यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आजादी के अमृत महोत्सव और आयुष्मान भारत के अंतर्गत हैल्थ एंड वैलनैस सैंटर की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर (Minister Rajendra Garg in PHC PANTHERA) स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंतेहड़ा में आयोजित खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि (HEALTH FAIR IN PHC PANTHERA) प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य मेलों के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं गरीब से गरीब व्यक्ति और दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचाई जा सके.
इन मेलो में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगो की स्वास्थ्य जांच की जाती है और विभिन्न टेस्टों की सुविधा प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पंहुचाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. स्वास्थ्य मेले का उदेश्य है कि दूर दराज के क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं घर द्वार पर मुहैया करवाई जा सके. उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अगर करोना वैक्सीन लगवाने से छूट गया है तो इस मेले में करोना वैक्सीन लगाने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक योजना भी (HEALTH FAIR IN BILASPUR) शुरू की जा रही है. इस योजना के तहत प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में एक मोबाइल क्लीनिक खोला जाएगा. इसमें लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जरूरी उपकरण स्थापित किए जाएंगे. वैश्विक करोना महामारी से निपटने के लिए सिविल अस्पताल में 2 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर लोगों को सुविधा प्रदान की गई है. प्रदेश सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को उत्साह पूर्वक तरीके से मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य मेलों और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.