हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

श्री नैना देवी में पूर्णाहुति के साथ हवन संपन्न, श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के लिए हुआ था आयोजन - कोरोना

विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी में 10 दिनों से चल रहा दुर्गा पाठ और हवन यज्ञ गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया. ये अनुष्ठान कोविड-19 महामारी के निवारण और श्रद्धालुओं के स्वास्थ की कामना के लिए किया गया.

bilaspur
बिलासपुर

By

Published : Jul 30, 2020, 2:21 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 2:30 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश के विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी मेला के दौरान पुजारी वर्ग और मंदिर न्यास की ओर से किया जा रहा दुर्गा पाठ और हवन यज्ञ गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया है. खास बात ये रही कि इस बार हवन यज्ञ करने का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी को रोकना था.

बता दें कि हर साल श्री नैना देवी के दरबार में मंदिर न्यास और पुजारी वर्ग के संयुक्त सहयोग से श्रावण अष्टमी मेला के दौरान यज्ञ अनुष्ठान किया जाता है, लेकिन इस पर विशेष तौर पर ये अनुष्ठान कोविड-19 महामारी के निवारण और श्रद्धालुओं की स्वास्थ की कामना के लिए किया गया है. हवन यज्ञ लगातार 10 दिनों तक चलता रहा और आज पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया है. इसके अलावा पुजारी वर्ग ने विश्व शांति के लिए मां से दुआ की.

वीडियो

मंदिर अधिकारी हुसन चंद ने बताया कि श्रावण अष्टमी मेले के दौरान पुजारी वर्ग और मंदिर न्यास ने हवन यज्ञ किया है, जो कि आज पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया है. उन्होंने कहा कि इस बार हवन यज्ञ का उद्देश्य कोरोना महामारी को रोकना था. 10 दिन तक चले इस कार्यक्रम में पुजारी वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.

एसडीएम और मंदिर न्यास अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि श्री नैना देवी के मंदिर परिसर में पुजारी वर्ग और मंदिर न्यास की तरफ पिछले 10 दिनों से चल रहा दुर्गा पाठ और हवन यज्ञ आज पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब तक धर्मिक स्थल नहीं खुलते, तब तक अपने घर पर रहकर पूजा-पाठ करें.

ये भी पढ़ें:शिमला में भारी बारिश होने की चेतावनी, प्रशासन ने लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी

Last Updated : Jul 30, 2020, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details