बिलासपुर:हिंदी पंचांग के अनुसार साल में 4 नवरात्रि मनाई जाती (Gupt Navratri 2022) है. इसी के तहत आज बुधवार से माघ मास के शुक्ल पक्ष के गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. इसी के तहत हिमाचल के बिलासपुर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ (Shaktipeeth Shri Naina Devi) श्री नैना देवी में भी गुप्त नवरात्रि पर मंत्रोच्चारण आरती के साथ माता की पूजा-अराधना की गई.
गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष्य पर अब अगले 9 दिनों तक पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु नवरात्र पूजन के लिए मां के दरबार (Gupt Navratri in Naina Devi) पहुंचेंगे. बुधवार को भी नवरात्रि शुरू होते ही श्रद्धालुओं ने जहां मंदिर में हवन यज्ञ किया, वहीं पर कन्या पूजन किया और अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की.
बता दें, हिमाचल के शक्तिपीठों पर वर्ष भर में चार नवरात्रि मनाई जाती हैं. प्रथम माघ महीने में मनाई जाती है, जिसे गुप्त नवरात्रि कहा जाता है. दूसरी चैत्र महीने में मनाई जाती है, जिसे चैत्र नवरात्रि कहा जाता है. तीसरी आषाढ़ महीने में मनाई जाती है, जिसे गुप्त नवरात्रि ही कहा जाता है. वहीं, चौथी और अंतिम अश्विन महीने में मनाई जाती है, जिसे अश्विन नवरात्रि कहा जाता है.