बिलासपुरः देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. उपमंडल घुमारवीं के अमरपुर गांव का एक सैनिक रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सैनिक ने घुमारवीं बाजार से शादी की शॉपिंग की थी. जिस कारण बाजार को प्रशासन ने आगामी तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है.
सैनिक पांच अगस्त को घर से बहन के साथ घुमारवीं बाजार शॉपिंग के लिए आया था. सैनिक ने घुमारवीं के गांधी चौक के साथ लगती दुकानों से शॉपिंग की थी, जिसके बाद प्रशासन ने सभी दुकानों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग दुकानदारों के सैंपल ले रहा है. बाजार को भी पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है. सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं, घुमारवीं बाजार को भी सेनिटाइज किया जा रहा है.