बिलासपुर:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और घुमारवीं के पूर्व विधायक एवं सीपीसी राजेश धर्माणी ने (Dharmani on BJP in Bilaspur)कहा कि हिमाचल प्रदेश में असफल और विफल सरकार काम कर रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फेल करने में भाजपा के मातृ संगठन ही सक्रिय. उन्हें काम करने नहीं दिया जा रहा .वहीं , मुख्यमंत्री कार्यालय में भी उनके कुछ सलाहकार ऐसे जो आग में घी लगाने का काम कर रहे हैं.
वह देहरादून जाने से पहले यहां पर पत्रकारों को(Dharmani meets media in Bilaspur) संबोधित कर रहे थे. उनके पास उतराखंड में चुनाव सह प्रभारी का दायित्व भी है.राजेश धर्माणी ने भाजपा पर एम्स कोठीपुरा के ओपीडी के शुभारंभ कार्यक्रम का राजनीतिकरण का (politics on AIIMS in Bilaspur)आरोप लगाया. उन्होंने कहा ओपीडी का शुभारंभ आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए किया गया. बेहतर होता कि इसे पूरा तैयार करने दिया जाता. एम्स को स्थापित करने में पूर्व यूपीए सरकार व पूर्व कांग्रेस सरकार की भी अहम भूमिका रही. हालांकि ,इसमें वर्तमान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का भी योगदान रहा ,क्योंकि जिस समय यह अधिसूचना जारी हुई उस समय वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थे.