बिलासपुर: विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले प्रदेश में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के निधि समर्पण अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान 15 जनवरी से आरंभ होकर 27 फरवरी तक चलेगा. यह जानकारी प्रांत सह मंत्री और प्रांत अभियान प्रमुख सुनील जसवाल ने बिलासपुर में पत्रकारों को दी. सुनील जसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि 9 नवंबर 2019 को न्यायालय का आदेश आया कि मंदिर का निर्माण किया जा सकता है. उसी के तहत एक ट्रस्ट का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी को बनाया गया.
2.7 एकड़ में मंदिर बनेगा
सुनील जसवाल ने कहा कि हिंदू आस्था के प्रतीक भव्य मंदिर को बनाने के लिए धन की आवश्यकता पड़ेगी. इसलिए पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 108 एकड़ में एक मंदिर परिसर का निर्माण होगा. वहीं, 2.7 एकड़ में मंदिर बनेगा, जिसमें पुस्तकालय, थिएटर, संग्रहालय और लगभग 5000 लोगों के रहने की व्यवस्था भी की जा रही है. इस मंदिर के निर्माण के लिए गुलाबी पत्थर का प्रयोग किया जा रहा है. सीमेंट और स्टील का उपयोग नहीं होगा और लगभग 1000 वर्षों की मजबूती प्रदान की जाएगी.