हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर: अटल आशीर्वाद योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में बांटी जा रही निःशुल्क बेबी किट

बिलासपुर के सरकारी अस्पतालों में अटल आशीर्वाद योजना के तहत बेबी किट का मुफ्त में वितरण किया जा रहा है. सीएमओ ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार बेबी किट मुफ्त में वितरित कर रही है. यह कीट सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के डिलीवरी प्वाइंट पर दी जाती है.

क्षेत्रीय चिकित्सालय बिलासपुर
क्षेत्रीय चिकित्सालय बिलासपुर

By

Published : Feb 2, 2021, 5:17 PM IST

बिलासपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि अटल आशीर्वाद योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मुफ्त बेबी किट प्रदान की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस योजना को 13 फरवरी 2019 को हिमाचल प्रदेश में शुरु किया गया था. अटल आशीर्वाद योजना के तहत यह किट बेटा और बेटी दोनों के जन्म होने पर नवजातों के परिजनों को संबंधित अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्रदान की जा रही है.

बेबी किट का मुफ्त में वितरण

सीएमओ ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार बेबी किट मुफ्त में वितरित कर रही है. यह कीट सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के डिलीवरी प्वाइंट पर दी जाती है. इसका उद्देश्य यह है कि सभी प्रसव अस्पतालों में हो और जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रहें. बेबी कीट में मां और नवजात के प्रयोग की 12 चीजें शामिल हैं. जिनमें पहले पैकेट में टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, नहाने का साबुन और वैसलीन मां के लिए उपलब्ध होती है.

किट की कीमत 1200 रुपये

वहीं, एक फुल स्लीव्स आउटफिट, दो बेबी बनियान, एक मखमल का स्क्वेयर पीस, दस्ताने और ऊन के मौजे, 100 मिली लीटर बेबी मसाज तेल, बेबी टॉवल, 6 बेबी क्लॉथ नैपीस, हाथ धोने के लिए 100 मिली लीटर सेनिटाइजर, बच्चों के लिए मच्छरदानी, एक कंबल और एक प्लास्टिक का खिलौना दिया जाता है. इस बेबी कीट की कीमत करीब 1200 रुपये होती है.

डॉ. प्रकाश दड़ोच ने सभी से अनुरोध किया है कि प्रसव अस्पतालों में करवाएं. इससे जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित होंगे और कोई भी अप्रिय घटना नहीं होगी. अस्पताल आने के लिए 108 पर फोन करें. 108 एंबुलेंस गर्भवती महिला को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाएगी. प्रसव के बाद घर छोड़ने के लिए भी 102 एम्बुलेंस मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है.

ये भी पढ़ें:ऊना में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान, लोगों को दी गई अहम जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details