बिलासपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि अटल आशीर्वाद योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मुफ्त बेबी किट प्रदान की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस योजना को 13 फरवरी 2019 को हिमाचल प्रदेश में शुरु किया गया था. अटल आशीर्वाद योजना के तहत यह किट बेटा और बेटी दोनों के जन्म होने पर नवजातों के परिजनों को संबंधित अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्रदान की जा रही है.
बेबी किट का मुफ्त में वितरण
सीएमओ ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार बेबी किट मुफ्त में वितरित कर रही है. यह कीट सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के डिलीवरी प्वाइंट पर दी जाती है. इसका उद्देश्य यह है कि सभी प्रसव अस्पतालों में हो और जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रहें. बेबी कीट में मां और नवजात के प्रयोग की 12 चीजें शामिल हैं. जिनमें पहले पैकेट में टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, नहाने का साबुन और वैसलीन मां के लिए उपलब्ध होती है.