हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फ्रांस की टीम करेगी बिलासपुर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का प्लान तैयार, इस समय से शुरू होगा कार्य

बिलासपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाने को लेकर फ्रांस की टीम सर्वे कर रही है. बिलासपुर में 23 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज लाइन बनाई जाएगी. यह राशि एशियन डेवलपमेंट बैंक की ओर से खर्च की जाएगी.

france team survey in bilaspur
france team survey in bilaspur

By

Published : Jan 12, 2020, 11:56 AM IST

बिलासपुरःजिला बिलासपुर में फ्रांस की टीम सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का प्लान तैयार करेगी. इन दिनों बिलासपुर में फ्रांस की टीम पहुंची हुई है. ये टीम नगर के मुख्य स्थानों लुहणू मैदान, मीट मार्केट के पास स्थित सीवरेज एरिया का निरीक्षण कर रही है.

वहीं, इन सभी स्थानों का निरीक्षण करने के बाद टीम यहां पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार करके जिला प्रशासन को सौंपेगी, जिसके बाद आगामी कार्ययोजना तैयार करके कार्य शुरू कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि बिलासपुर में सीवरेज लाइन के लिए 23 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

वीडियो.

यह राशि एशियन डेवलपमेंट बैंक की ओर से खर्च होंगे. जिसके लिए लगभग सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं और अब यहां पर कार्य शुरू किया जाएगा. बता दें कि बिलासपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट न होने की वजह से यहां की सारी गंदगी गोविंदसागर झील में जाकर मिलती है.

जिसके कारण यहां की झील में गंदगी तो फैली ही रही है, साथ ही शहर में महामारी फैलने का भी डर भी बना रहता है. बताया जा रहा है कि टीम तीन दिन तक बिलासपुर शहर में सर्वे करेगी, जिसके बाद पूरा प्लान तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- शिमला में बर्फबारी पर देव आस्था भारी...किन्नौर में मौज मस्ती जिंदगी पर भारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details