बिलासपुरः जिला बिलासपुर में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं. चारों लोग अन्य राज्यों से हिमाचल प्रदेश में लौटे हैं, जिन्हें प्रशासन की ओर से क्वांरटाइन किया गया था. इनमें से एक 27 साल का युवक है जो 19 जुलाई को महाराष्ट्र से लौटा था और घुमारवीं के राधा स्वामी भवन में क्वारंटाइन था.
दूसरा मामला 35 वर्षीय युवक का है जो जम्मू से 16 जुलाई को अपने घर आया था. उसे होम कंवारटाइन किया गया था. तीसरा मामला 24 वर्षीय युवक का है जो तमिलनाडु से 16 जुलाई को आया था. इसे होम कंवारटाइन किया गया था. वहीं, चौथा मामला 53 वर्षीय महिला का है, जो पंजाब के पटियाला में स्वास्थ्य सुविधा ले रही थी. जो अपने घर गांव दलेट तहसील श्री नैणा देवी की रहने वाली है.
डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इन चारों लोगों को कोविड अस्पताल चांदपुर ले जाया जा रहा है. इन मामलों के सामने आने के बाद जिला में कुल संक्रमितों की संख्या 73 पहुंच गई है. इनमें से 51 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और 22 एक्टिव मामले हैं.