हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकारी राशन चोरी मामले में न्यायिक जांच की मांग, आरोपियों को पद से हटाने पर अड़े पूर्व विधायक - घुमारवी उपमंडल में राशन चोरी

बिलासपुर के घुमारवी उपमंडल में राशन चोरी के मामले को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने सरकारी राशन की चोरी के आरोपों की न्यायिक जांच की मांग की. उन्होंने इस मामले में संलिप्त जिला फेडरेशन अध्यक्ष को तुरंत बर्खास्त करने की मांग भी की.

himachal congress leader

By

Published : Aug 24, 2019, 4:49 PM IST

बिलासपुरः जिले के घुमारवी उपमंडल में राशन चोरी के मामले को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने घुमारवीं में प्रेसवार्ता आयोजित की. पूर्व विधायक ने सरकारी राशन की चोरी के आरोपों की न्यायिक जांच की मांग की. उन्होंने इस मामले में संलिप्त जिला फेडरेशन अध्यक्ष को तुरंत बर्खास्त करने की मांग भी की.

राजेश धर्माणी ने कहा कि जो भी कर्मी राशन चोरी के मामले में शामिल हैं. उन्हें तुरंत हटा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थानीय नेता राशन चोरों के बचाव में लगे हुए हैं. भाजपा को यह साफ करना होगा कि वह राशन चोरों के खिलाफ हैं या उनके पक्ष में हैं.

वीडियो

पूर्व विधायक ने कहा कि यह भ्रष्टाचार का बड़ा मामला है. जिसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए. गरीब लोगों के हिस्से का राशन आखिर कौन मगमच्छ खाए जा रहे थे, ये बात जनता के सामने आना चाहिए. धर्माणी ने सीएम जयराम से मामले की न्यायिक जांच करवाकर उचित कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी ब्लॉक कांग्रेस को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम धूमल ने स्कूली खेलों का किया आगाज, अंतरराष्ट्रीय एथलीट हिमा दास से प्रेरणा देने लेने की दी सीख

ABOUT THE AUTHOR

...view details