बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Former MLA Bumber Thakur) ने नड्डा परिवार पर करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाया है. पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि नड्डा परिवार द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई गई चेतना संस्था के नाम पर आ रही करोड़ों रुपये की फंडिंग कहीं और यूज की जा रही है.
बंबर ठाकुर ने कहा कि जिस धन का प्रयोग (Bumber Thakur on Nadda Family) दिव्यांग बच्चों के उत्थान के लिए होना चाहिए, वह धन रोजगार मेले और युवाओं को स्पोर्ट्स किटें बांटने के लिए हो रहा है. जिसमें जेपी नड्डा अपनी राजनीति चमकाने व अपने पुत्र हरीश नड्डा का उत्थान करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सारे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. साथ ही हाईकोर्ट के माध्यम से भी इसकी जांच हो कि कितना धन चेतना संस्था ने इकठ्ठा हुआ और कितना उपयोग उपयोग अपंग बच्चों के उत्थान के लिए किया गया.