बिलासपुर: बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Former MLA Bambar Thakur) ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) के खिलाफ जमकर बयानबाजी की है. बिलासपुर के सर्किट हाउस (Circuit House) में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बंबर ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जो बिलासपुर से ही संबंध रखते हैं और केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री भी रहे हैं उनके पिता का इलाज निजी अस्पताल में करवाना पड़ा.
बता दें कि जेपी नड्डा के पिता बीमार हुए तो उन्हें सुविधाओं के अभाव के कारण इस क्षेत्रीय अस्पताल से वापस लौटा दिया गया. जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा. जहां उन्हें देखने के लिए स्वयं जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur), स्वास्थ्य मंत्री के समेत कई मंत्री और विधायक पहुंचे थे. तब क्या मुख्यमंत्री को यह ध्यान नहीं आया कि डबल इंजन की सरकार के मुखिया के अपने सरकारी अस्पताल में यह कैसी अव्यवस्था है. उनकी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पिता को अपने इलाज के लिए निजी अस्पाल में दाखिल करवाना पड़ा.
बंबर ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तो निजी अस्पताल के भारी व्यय को आसानी से वहन कर सकते हैं पर क्या आम रोगी निजी अस्पतालों के भारी खर्च को वहन करने में सक्षम है. इसी के साथ पूर्व विधायक ने क्षेत्रीय अस्पताल में चल रही अव्यवस्थाओं को लेकर सदर के विधायक तथा सरकार को आड़े हाथों लिया है.
उन्होंने कहा कि अगर दो दिन के अंदर यह सारी कमियां दूर नहीं की गई तो 6 अगस्त को अस्पताल परिसर में धरना दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में उन्होंने इस अस्पताल के अंदर सभी डॉक्टरों की व्यवस्था की थी. सिटी स्कैन और अल्ट्रा साउंड की व्यवस्था थी. इसके अलावा जनरेटर सेट और एक बड़ा पानी का टैंक भी बनवा कर दिया था, लेकिन आज ना तो वह सीटी स्कैन की मशीन चल रही है और ना ही जनरेटर को चलाया जा रहा है और ना ही उस बड़े टैंक में पानी भरा जा रहा है .