बिलासपुर: मंडी जिले से संबंध रखने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ऋषि धवन (former player of Indian cricket team Rishi Dhawan) हिमाचल में क्रिकेट की आपार संभावनाएं तलाश रहे हैं. बिलासपुर या फिर किसी अन्य जिले में वह क्रिकेट अकादमी खोलने की तैयारियां कर रहे हैं, जिसके लिए पूरे प्रदेश भर में उन्होंने उपयुक्त स्थान भी चिन्हित करना शुरू कर दिया है. कुछ समय बाद वह यह अकादमी खोलेंगे, जिसमें हिमाचल के खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियों के बारे में बताया जाएगा. बिलासपुर में चल रहे प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (Statelevel cricket tournament in Bilaspur) में पहुंचे ऋषि धवन ने इस बात का खुलासा किया है.
इस दौरान बिलासपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए ऋषि धवन ने कहा कि वह कुछ सेशन से आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं. इस सत्र में भी उनकी कोई खरीददारी नहीं की गई है, जिसको लेकर वह हमेशा चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि आईपीएल को लेकर भी अब अपनी प्रैक्टिस अधिक बढ़ा दी है. ताकि वह अपनी कमियों को पूरा करने अगले सत्र से आईपीएल में भी खेल सकें. उन्होंने कहा कि हिमाचल में क्रिकेट खिलाड़ियों को अब अच्छे खेल मैदान मिल गए हैं.
ऋषि धवन ने कहा कि बिलासपुर के लुहणू किक्रेट मैदान (Luhnu Cricket Ground in Bilaspur) की बात हो, या फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान धर्मशाला (International Cricket Ground Dharamshala) की. बिलासपुर के खेल मैदान की उन्होंने काफी प्रशंशा की है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर उनका होम ग्राउंड है, क्योंकि वह मंडी से कई बार बिलासपुर में खेल चुके हैं. अब उन्हें यह मैदान अपने घर का मैदान की तरह लगता है. उन्होंने कहा कि अभी तक वह हिमाचल की टीम से खेल रहे हैं. वहीं, कुछ समय से काउंट्री क्रिकेट भी खेल रहे हैं, जिसको लेकर वह विदेश में भी जा चुके हैं.