हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Cloud Burst in Bilaspur: बिलासपुर में त्रासदी से बेघर हुए तीनों परिवारों को पूर्व विधायक देंगे आशियाना, भाजपा से की ये मांग - food supplies minister rajinder garg

बिलासपुर के कूह मझवाड़ में बादल फटने से बेघर हुए परिवारों की मदद (Cloud Burst in Bilaspur) सदर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर करेंगे. बिलासपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बंबर ठाकुर ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना (Bumber Thakur Attacks on BJP) साधा है. उन्होंने कहा कि बादल फटने से प्रभावित तीन परिवारों को वे अपनी ओर से एक लाख रुपये की टीन, एक लाख रुपये की बजरी और एक लाख रुपये का सीमेंट प्रदान कर रहे हैं, ताकि इन लोगों की मकान बनाने में मदद की जा सके. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा से प्रभावित तीनों परिवारों को 15-15 लाख रुपये देने की मांग की है.

Bilaspur Sadar Ex MLA Bumber Thakur
बिलासपुर सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर.

By

Published : Jul 11, 2022, 5:52 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के कूह मझवाड़ पंचायत के भगोट गांव में बादल फटने से बेघर (Cloud Burst in Bilaspur) हुए परिवारों को सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Former Congress MLA Bumbar Thakur) आशियाना देंगे. बंबर ठाकुर ने तीनों परिवारों को 300-300 सीमेंट बोरी, एक लाख रुपये की टीन, एक लाख रुपये की बजरी देने का ऐलान किया है.

बिलासपुर के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महासचिव और बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए आपदा में भी राजनीति करने का आरोप (Bumbar Thakur Attacks on BJP) लगाया है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले की कुह मझवाड़ पंचायत के भगोट गांव में हुई बादल फटने की घटना के बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (food supplies minister rajinder garg) एवं विधायक सुभाष ठाकुर के अलावा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल और राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष के पुत्र हरीश नड्डा ने भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. लेकिन सहायता के नाम पर फूटी कौड़ी तक उन प्रभावित लोगों को नहीं दी, बल्कि फोटो खिंचवा कर मीडिया में खूब वाहवाही लूटी.

बिलासपुर सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर. (वीडियो)

उन्होंने कहा कि जो राहत राशि इन भाजपा नेताओं के माध्यम से दी भी गई है, वह केवल राहत मैनुअल के तहत जो सरकार द्वारा दी जाती है वही राशि है. इन नेताओं ने अपनी ओर से एक भी पैसा इन प्रभावित लोगों को नहीं दिया. बंबर ठाकुर ने मांग की है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी माने जाने वाली भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. इसलिए पार्टी फंड से इन प्रभावित तीन परिवारों को 15-15 लाख रुपये प्रति परिवार दिया जाना चाहिए.

बिलासपुर सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

उन्होंने यह मांग भी की कि बादल फटने से इनके घर और जमीन पूरी तरह से नष्ट हो गई है. इसलिए हिमाचल सरकार द्वारा इन तीनों परिवारों को 4.4 विश्वा जमीन मकान बनाने के लिए भी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इन दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र युवाओं को लाखों रुपये के क्रिकेट किट और टीशर्ट बांट रहे हैं, जबकि उन्हें यह चाहिए था कि संस्था की ओर से इन प्रभावितों की मदद करते.

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी चलेहली तथा बहल नवाना में आग लगने की घटनाएं हुई थी, उस समय भी जगत प्रकाश नड्डा (Bumbar Thakur Attacks on JP Nadda Family) की ओर से यह कहा गया था कि इन परिवारों को दस-दस लाख रुपये की सहायता दी जाएगी, लेकिन वह पैसे भी आज तक नहीं आए हैं. उन्होंने कहा है कि भाजपा आपदा में राजनीति कर रही है जो कि उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें:Cloud Burst in Bilaspur: राजेंद्र गर्ग ने बादल फटने से हुए नुकसान का लिया जायजा, प्रभावित परिवारों को दिया ये आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details