बिलासपुर:बहुत कम खर्च और किसी भी मौसम में हर आयु वर्ग के लोग टेनिकोइट खेल सकते हैं. कम खर्चीले होने की वजह से यह खेल पूरे भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. दक्षिण भारत में टेनिकोइट खेल का बोलबाला है और अब यह खेल उत्तरी भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. खेल को लोगों में लोकप्रिय बनाने के लिए 'लेट्स प्ले टेनिकोइट' नारा देकर एक अभियान पूरे भारत में शुरू किया गया है. यह बात बिलासपुर में शनिवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में राष्ट्रीय टेनिकोइट फेडरेशन के महासचिव तेजराज सिंह ने कही.
उन्होंने बताया कि यह खेल अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त खेल है. हिमाचल में इसका विधिवत रूप से शुभारंभ हो गया है और प्रदेश के हर जिले में कार्यकारिणी का गठन
होगा. यह खेल जन-जन तक पहुंचे इसके लिए टेनिकोइट खेल प्रतियोगिता का आयोजन शीघ्र ही प्रदेश में करवाया जाएगा.
तेजराज सिंह ने कहा कि जल, थल और नभ की खेलों के लिए हिमाचल प्रदेश के छोटे से जिले बिलासपुर का नाम बड़े आदर से लिया जाता है. बिलासपुर की धरती ने देश को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और कई ओलंपिक खिलाड़ी दिए हैं. शायद ही कोई ऐसा खेल हो जिसमें बिलासपुर जिला का प्रतिनिधित्व न हो. इसी कड़ी में आज टेनिकोइट खेल की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया.
टेनिकोइट फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव तेजराज सिंह भारतीय हैंडबाल टीम के कप्तान रह चुके हैं. यही नहीं इनकी कप्तानी में भारतीय हैंडबाल टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया था. वर्तमान में तेजराज सिंह राजस्थान स्टेट स्पोटर्स काउंसिल में पीआरओ पद पर अपनी सेवाएं दे रहें. तेजराज टेनिकोइट संघ के नेशनल जरनल सेक्रेटरी भी हैं.
वहीं, हिमाचल प्रदेश टेनिकोइट के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष, इंटरनेशनल हैंडबाल रेफरी, पूर्व जिला खेल अधिकारी श्याम लाल कौंडल ने कहा कि हिमाचल में टेनिकोइट खेल का पदार्पण होना बहुत खुशी की बात है. वहीं स्टेट महासचिव एवं इंटरनेशनल हैंडबाल खिलाड़ी तथा डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ रांची हमीद खान ने नई कार्यकारिणी के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि हिमाचल में इस खेल का भविष्य सुनहरा बनाने तथा ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे.
इस दौरान नई कार्यकारिणी में श्याम लाल कौंडल को प्रदेश टेनिकोइट संघ के अध्यक्ष घोषित किया जबकि विजय कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव हमीद खान, उपाध्यक्ष जफर खान, प्रदीण कुमार दूबे, अशोक राणा, राज कुमार वर्मा, संजू, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान, संयुक्त सचिव बिमला नड्डा, स्नेह लता, इजाज मोहम्मद, दिनेश ठाकुर, कार्यालय सचिव विक्रांत कौंडल जबकि कर्ण चंदेल को मीडिया प्रभारी बनाया गया.
ये भी पढ़ें: नेरवा में अढ़ाई साल की बच्ची से दुष्कर्म, पड़ोस में रहने वाले स्कूली छात्र ने दिया वारदात को अंजाम