बिलासपुरःप्रदेश में अवैध कटान को रोकने के लिए वन विभाग लगातार प्रयासरत है. समय-समय पर वन माफियाओं पर विभाग कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात वन विभाग की टीम ने नैना देवी हल्के में कार्रवाई की है.
नैना देवी हल्के की चार पंचायतों में अवैध तरीके से खैर कटान की सूचना विभाग को मिली थी. सूचना पर बीओ रतनपुर की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने छड़ोल, कल्लर और कचोली बीट में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने मौके से खैर के पेड़ों के 96 लॉग्स बरामद किए. इसकी बाजार में लाखों में कीमत बताई जा रही है.