बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कोविड केयर सेंटर में दाखिल कोरोना मरीजों का हाल चाल जाना है. मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कोरोना संक्रमितों से फोन पर बातचीत कर हाल चाल जाना. उन्होंने मरीजों से उनके स्वास्थ्य और अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बार में पूछा.
कोरोना संक्रमित मरीजों का मंत्री ने जान हाल
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ने मरीजों से कोविड केयर सेंटर में साफ-सफाई व भोजन की व्यवस्था को लेकर भी जानकारी हासिल की. होम क्वारंटाइन हुए मरीजों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना. इस दौरान गर्ग ने प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों को मरीजों को आ रही समस्याओं का समाधन करने के लिए निर्देश दिए.