हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अब पांच नहीं दो किलोमीटर बाद ग्रामीणों को घर द्वार के नजदीक मिलेगा राशन: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग - Food Supplies Minister Rajinder Garg on Bilaspur tour

बिलासपुर दौरे पर पहुंचे खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Food Supplies Minister Rajinder Garg on Bilaspur tour) ने राशन वितरण को लेकर विभाग की नई गाइड लाइन के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि नई गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में दो किलोमीटर के बाद एक राशन डिपो होगा. ऐसे में अब राशन के लिए लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

new guide line of the department regarding the distribution of ration
हिमाचल में ग्रामीणों को घर द्वार के नजदीक मिलेगा राशन.

By

Published : Jun 30, 2022, 7:02 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 9:04 PM IST

बिलासपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Food Supplies Minister Rajinder Garg) ने कहा कि दूरदराज क्षेत्र के लोगों को राशन मुहैया करवाने को लेकर विभाग ने एक नई प्लानिंग तैयार की है. जिसमें इन क्षेत्र के लोगों को अब राशन लेने के लिए लंबा सफर नहीं तय करना पड़ेगा. अब विभाग की नई गाइडलाइन के मुताबिक हर ग्रामीण क्षेत्र में दो किलोमीटर के बाद एक राशन डिपो होगा, ताकि ग्रामीणों को राशन लेने के लिए लंबा मीलों का सफर तय न करना पड़े. इससे पहले विभाग की ओर से पांच किलोमीटर का दायरा रखा गया था, जिसको विभाग ने कम करके दो किलोमीटर व एक हजार की संख्या तय कर दी है.

बिलासपुर दौरे पर पहुंचे खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Food Supplies Minister Rajinder Garg on Bilaspur tour) ने कहा कि इस सुविधा का सबसे अधिक लाभ चंबा, किन्नौर, सिरमौर व लाहौल के लोगों को मिल रहा है. क्योंकि इन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के चलते पहाड़ों पर रहने वाले लोगों को लंबा सफर होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में इन दूरदराज क्षेत्र के लोगों के लिए अगल से प्लानिंग तैयार की गई.

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग. (वीडियो)

वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि अब जल्द ही डिपुओं में लोग आंखों की स्क्रीनिंग के बाद राशन प्राप्त कर सकते हैं. यह आधुनिक सुविधा जल्द ही शुरू होने वाली है, प्रदेश भर के सभी डिपुओं में इस आधुनिक तकनीक को लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इससे पहले फिंग्रप्रिंट्स के माध्यम से राशन प्राप्त होता था, लेकिन कोविड के चलते इसको ज्यादा समय तक नहीं चलाया गया. अगर भविष्य में कभी कोरोना वाली स्थिति पैदा होती है तो यह आंखों की स्क्रीनिंग सबसे अधिक लाभदायक होगी. साथ ही पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ राशन वितरित किया जा रहा है.

मंत्री गर्ग ने कहा कि हिमाचल के डिपुओं में लोगों को सस्ता राशन मुहैया करवाने को लेकर हमेशा प्लानिंग रहती है. डिपुओं में लोगों को सस्ता राशन उपलब्ध हो इसके लिए भी कुछ प्लानिंग की जा रही है. जल्द ही कुछ राशनों को सस्ता करने की भी विभाग तैयारी कर रहा है. इसी के साथ उन्होंने जनता से सुझाव मांगे हैं कि डिपुओं और राशन की बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी प्लानिंग दे सकते हैं.

Last Updated : Jun 30, 2022, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details