हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने ग्राम पंचायत हम्बोट में सुनीं लोगों की समस्याएं, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी - Himachal Shiva Project

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने ग्राम पंचायत हम्बोट के गांव बगेटु, हम्बोट तथा सौंखर में जन समस्याएं (people problems in Gram panchayat Hambot) सुनीं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि (Minister Rajinder Garg in Hambot) घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा इत्यादि सभी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त रूप में मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़क विकास सुनिश्चित हो प्रदेश सरकार की यह प्राथमिकता है.

Minister Rajinder Garg in Hambot
ग्राम पंचायत हम्बोट

By

Published : Jan 9, 2022, 6:09 PM IST

बिलासपुर:गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में 3 लाख 25 हजार मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं. यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने ग्राम पंचायत हम्बोट के गांव बगेटु, हम्बोट तथा सौंखर में जन समस्याएं सुनने के दौरान दी. उन्होंने बताया कि (Minister Rajinder Garg in Hambot) हिमाचल प्रदेश देश का पहला धुंआ मुक्त राज्य बना है जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बधाई के पात्र हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने बताया कि घंडालवी से जाहु वाया हटवाड सड़क को अपग्रेड किया जा रहा है जिस पर 9 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.


उन्होंने बताया कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के (people problems in Gram panchayat Hambot) लोगों के पीने के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए सतलुज नदी से जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत 53 करोड़ रुपये से महत्वकांक्षी पेयजल योजना का कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है और इस योजना को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा इत्यादि सभी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त रूप में मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़क विकास सुनिश्चित हो प्रदेश सरकार की यह प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में योजनाओं का लाभ चुनिंदा लोगों को ही मिल पाता था लेकिन वर्तमान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं (Himachal government schemes) पात्र लोगों को उनके घर द्वार पर पहुंचाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि सामाजिक स्तर को सुदृढ़ करने के लिए युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो इसके लिए प्रदेश सरकार ने शिवा प्रोजेक्ट (Himachal Shiva Project) शुरू किया है. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सरकार किसानों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत भूमि समतल करने से लेकर, मार्केटिंग तक का पूरा जिम्मा सरकार ने लिया है. इस प्रोजेक्ट के तहत किसानों को विभाग द्वारा फलदार पौधे, जमीन को समतल करवाना, फेंसिंग की व्यवस्था, सिंचाई की व्यवस्था की जा रही है.


उन्होंने ग्राम पंचायत हम्बोट में (Minister Rajender Garg in Hambot) किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत विभाग द्वारा ग्राम पंचायत हम्बोट में लकड़ी के गले सड़े 20 खंभे बदले गए जिस पर 5 लाख रुपये खर्च किए गए. पंचायत भवन हम्बोट के लिए 3 लाख रुपये स्वीकृत करवाये, सौंखर गांव की सड़क के अधूरे काम को पूरा करने के लिए धन राशि उपलब्ध करवाई गई. लोगों को घर द्वार पर सस्ता राशन उपलब्ध करवाने के लिए राशन की डिपो स्वीकृत करवाई गई.


उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल वासियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए सहारा योजना चलाई गई है. इस योजना के अंतर्गत पार्किसन, मस्कुलर डिस्ट्राॅफी, थैलेसीमिया, कैंसर रोग, हीमोफीलिया, गुर्दे की विफलता, पैरालिसिस तथा इसके अतिरिक्त कोई अन्य रोग जो स्थाई रुप से किसी रोगी को अक्षम करते हैं उन्हें प्रतिमाह 3000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. सहारा योजना जैसी योजनाएं आरम्भ कर सरकार द्वारा जरूरतमंदों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें :Snowfall In Shimla: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पहली बार बर्फबारी का उठाया लुत्फ

ABOUT THE AUTHOR

...view details