हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमारी संस्कृति की धरोहर हैं मेले, इन्हें सजो कर रखना हम सभी का कर्तव्य: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग - Food Supplies Minister Rajendra Garg in Ghumarwin

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने खूंटा गाड़ कर व बैलों की पूजा अर्चना के साथ घुमारवीं में 5 से 9 अप्रैल तक होने वाले जिलास्तरीय ग्रीष्मोत्सव का शुभारंभ (district level summer festival in Ghumarwin ) किया. शोभा यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ शिव मंदिर से शुरू की गई.

district level summer festival in Ghumarwin
घुमारवीं में जिलास्तरीय ग्रीष्मोत्सव का शुभारंभ.

By

Published : Apr 5, 2022, 5:58 PM IST

घुमारवीं: जिला बिलासपुर के घुमारवीं में कोरोना संकट के चलते दो वर्ष बाद सीर खड्ड किनारे 5 से 9 अप्रैल तक होने वाले जिलास्तरीय ग्रीष्मोत्सव (district level summer festival in Ghumarwin ) का शुभारंभ खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने खूंटा गाड़ कर व बैलों की पूजा अर्चना के साथ किया गया. इससे पहले मेला आयोजन समिति व मंत्री राजेंद्र गर्ग शिव मंदिर में पूजा अर्चना की व तत्पश्चात शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. शोभा यात्रा में उपस्थित सभी लोगों को रंग बिरंगी पगड़ियां पहनाई गई. इसके साथ ही शोभा यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ शिव मंदिर से शुरू की गई. शोभा यात्रा शिव मंदिर से होती हुई शहर के गांधी चौक के बीचो बीच होते हुए मेला स्थल पर पहुंची.

इस अवसर पर लोगों में भारी उत्साह देखा गया व शहर को मेला समिति द्वारा लड़ियों व लाइटों से खूब सजाया गया है. इस शोभा यात्रा में भारी संख्यां में महिलाएं भी शामिल हुईं. मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मेले में लगी विभिन्न प्रकार के विभागों के प्रदर्शनियों के रिवन काटकर उद्धघाटन किया गया. इस अवसर पर स्कूली छात्रों के वंदना गीत प्रस्तुत किया गया और विभिन्न महिला मंडल के सदस्यों के द्वारा समूह गान, नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. मेला समिति के अध्यक्ष राजीव ठाकुर ने मंत्री राजेंद्र गर्ग को स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया गया है.

घुमारवीं में जिलास्तरीय ग्रीष्मोत्सव का शुभारंभ.
राजेंद्र गर्ग ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी पुरानी सांस्कृतिक धरोहर हैं, जिन्हें हम संजोए रखना हम सभी का दायित्व बनता है और इससे भाईचारा पनपता है. इस प्रकार के आयोजनों से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि करोना संक्रमण के कारण 2 वर्ष तक मेलों का आयोजन नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि 1985 से शुरू किए गए इस मेले की खास पहचान है. हर्ष का विषय है कि घुमारवीं मेला आज भी उसी उत्साह के साथ मनाया जाता है.
घुमारवीं में जिलास्तरीय ग्रीष्मोत्सव का शुभारंभ.

इस मेले को सफल बनाने के लिए सरकार, प्रशसन, व्यापार मंडल व आम जनता का सहयोग रहता है. इस बार भी इस मेले को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. इस मौके पर एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर, डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर समेत कई अधिकारियों और मेला समिति के सदस्यों ने शिरकत की.

घुमारवीं में जिलास्तरीय ग्रीष्मोत्सव का शुभारंभ.

ये भी पढ़ें:मां मनसा माता मेला 8 से 10 अप्रैल तक होगा आयोजित, दंगल से होगा मेले का समापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details