बिलासपुर: जिला बिलासपुर में खाद्य आपूर्ति विभाग एक विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है. यह अभियान एक सप्ताह के भीतर शुरू होगा. इस अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर लोगों को खाद्य पदार्थों के बारे में जागरूक किया जाएगा.
खाद्य पदार्थों में मिलावट के बारे में किया जाएगा जागरूक
इसके साथ ही लोगों को खाद्य पदार्थों में मिलावट के बारे में भी जागरूक किया जाएगा और बताया जाएगा कि खाद्य पदार्थ में किस तरह से मिलावट की जांच की जा सकती है. जिला फूड सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि यह अभियान पूरे प्रदेशभर में शुरू होने जा रहा है. बिलासपुर विभाग ने भी इस संदर्भ में अपनी पूरी तैयारियां पूरी कर ली है.
लोगों को जागरूक करने के लिए टीमों का गठन
लोगों को जागरूक करने के लिए टीमों का गठन कर लिया गया है. किस क्षेत्र में कौन सी टीम जाएगी और किस संदर्भ में लोगों को कौन सी टीम जागरूक करेगी, इसकी सारी रूपरेखा विभाग ने तय कर ली है. जल्द ही इस जागरूकता अभियान में पंचायत प्रधानों की मदद भी ली जाएगी. पंचायत प्रधान अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को एकत्रित करेंगे और इनकी मदद से यह अभियान गति पकड़ेगा.