बिलासपुर:फेस्टिवल सीजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से अलर्ट हो गया है. बिलासपुर जिले के (Food Safety Department Bilaspur) विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग का फूड सेफ्टी विंग दुकानों का निरीक्षण करने में जुट गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को फूड सेफ्टी विंग की मोबाइल वैन बिलासपुर पहुंची. बिलासपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर अधिकारियों ने सैंपल एकत्रित किए. जिसमें दूध, खोया, बेसन, दही व अन्य 25 सैंपल भरे गए हैं. जिनकी मौके पर ही जांच की जा रही है. इसी के साथ सभी दुकानदारों को खाद्य पदार्थों में मिलावट न करने के आदेश भी जारी किए हैं.
जानकारी देते हुए फूड सेफ्टी विभाग बिलासपुर के सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर जाकर औचक निरीक्षण किया जा रहा है. सभी दुकानदारों को आदेश जारी किए गए हैं कि मिठाईयों में किसी भी तरह से मिलावट नहीं होनी चाहिए. अगर जांच के दौरान किसी भी मिठाई की दुकान में रंगों की मिलावट पाई जाती है तो मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ उन्होंने यह भी आदेश जारी किए हैं कि मिठाई को बेचते समय डिब्बे का वजन न किया जाए. अगर डिब्बे के वजन के साथ कोई मिठाई बेचता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.