हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

घुमारवीं में सड़कों की हालत पर समीक्षा, मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने शिकायतों को भी सुना - Food, Civil Supplies and Consumers Minister Rajinder Garg

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं के लोक निर्माण विभाग में विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले लिंक रोड की व्यवस्था को सुधारकर उन्हें भी पक्का किया जाएगा. एक अहम योजना बनाई गई ,ताकि ग्रामीण लोगों को सड़क की कोई समस्या नहीं आए.

घुमारवीं में सड़कों की हालत पर समीक्षा बैठक
घुमारवीं में सड़कों की हालत पर समीक्षा बैठक

By

Published : Oct 6, 2021, 6:25 PM IST

घुमारवीं/बिलासपुर :खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं के लोक निर्माण विभाग में विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जन शिकायतों को भी सुना. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न सड़कों को ठीक करने और उनकी समीक्षा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जो सड़कें बरसात के समय में खराब हुई उन्हें जल्द ठीक किया जाए और जिन सड़कों पर टायरिंग नहीं उन सड़कों पर टायरिंग जल्द शुरू की जाए.

वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले लिंक रोड की व्यवस्था को सुधारकर उन्हें भी पक्का किया जाएगा. एक अहम योजना बनाई गई ,ताकि ग्रामीण लोगों को सड़क की कोई समस्या न आए. उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक गांव संपर्क मार्ग से जुड़ जाए तो गांव में विकास को और गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि लोगों की भवन निर्माण सामग्री और अन्य सामान कम पैसा खर्च करके उनके घरों तक पहुंच जाएगा. जो गांव संपर्क मार्ग से नहीं जुड़े होते, वहां पर लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना. समस्याओं के हल के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी जारी किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details