हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

19 सितंबर से घुमारवीं प्रवास पर रहेंगे खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग - खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजेंद्र गर्ग

हिमाचल सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेंद्र गर्ग 19 से 22 सितंबर तक घुवारवीं प्रवास पर रहेंंगे. राजेंद्र गर्ग इस दौरान लोगों की समास्या सुनने के साथ ही क्षेत्रवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे.

Food Civil Supplies Minister Rajindra Garg will be on Ghumarwin's visit from tomorrow
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग

By

Published : Sep 18, 2020, 6:51 PM IST

बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेंद्र गर्ग 19 से 22 सितंबर तक घुमारवीं प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान मंत्री क्षेत्रवासियों को करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

19 सितंबर को घुवारवीं पहुंचे पर सबसे पहले खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेंद्र गर्ग स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे. 20 सितंबर को सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर सिविल अस्पताल घुमारवीं में (आईपीडी) इंडोर पेशेंट डिपार्टमेंट का भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजकर 35 मिनट पर घुवारवीं में सैरी कल्चर भवन की आधारशिला रखेंगे.

मंत्री राजेंद्र गर्ग 21 सितंबर को सुबह 8 बजे राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होंगे और 22 सिंतबर को सुबह करीब 11 बजे विश्राम गृह घुमारवीं में लोक निर्माण, जलशक्ति और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद 23 सितंबर को सुबह राजधानी शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details