हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने घुमारवीं में बांटे मास्क और सैनिटाइजर, राशन डिपो का भी किया निरीक्षण

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने रविवार को घुमारवीं का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे. साथ ही कोठी में राशन डिपो का भी निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों से कोरोना काल में कोरोना प्रोटोकॉल व सरकार के ओर से जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना करने का आग्रह किया.

फोटो
फोटो

By

Published : May 23, 2021, 6:30 PM IST

बिलासपुरःरविवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. उन्होंने भाजपा के कार्यक्रम सेवा ही संगठन के तहत जरूरतमंद लोगों तक मास्क व सैनिटाइजर पहुंचाने के लिए घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केंद्रों में बूथ अध्यक्षों और ग्राम केंद्र प्रमुखों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए.

राजिंद्र गर्ग ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील

इस दौन राजिंद्र गर्ग ने 12 ग्राम केंद्रों के 53 बूथों के बूथ अध्यक्ष को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए. इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंद लोगों तक यह सामग्री पहुंचाएं, ताकि वे इसका लाभ उठा सकें.

राजिंद्र गर्ग ने कहा कि कार्यकर्ता अपने स्तर पर घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ करें, उनका कुशलक्षेम जानें और यदि किसी परिवार में कोई व्यक्ति बाहर सामान लेने नहीं जा सकता है तो कार्यकर्ता उस परिवार तक आवश्यक सामान पहुंचाने में उनकी मदद करें.

कोठी में राशन डिपो का किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र में मोदी सरकार व प्रदेश में जयराम सरकार ने पर्याप्त व्यवस्था कर रही है. इसके अलावा उन्होंने कोठी में सस्ते राशन के डिपो का भी निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों से कोरोना काल में कोरोना प्रोटोकॉल व सरकार के ओर से जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें-सफाई कर्मियों के जज्बे को सलाम, जान की परवाह किए बगैर कर रहे संक्रमित शवों का दाह संस्‍कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details