हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने विश्राम गृह घुमारवीं में सुनी जनसमस्याएं

मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग घुमारवीं में लोगों की जन समस्याओं को सुना और अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया.

Food Civil Supplies Minister Rajinder Garg listened to public problem in Ghumarwin
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग

By

Published : Sep 13, 2020, 4:38 PM IST

बिलासपुरः खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग घुमारवीं में लोगों की जन समस्याओं को सुना और अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया.

इस अवसर पर राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, ताकि किसान, गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके.

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसान मजदूर व गरीब वर्ग के लोगों को लाभान्वित करना है, ताकि वे सम्मान पूर्वक अपना जीवन यापन कर सके.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की विकास यात्रा का महत्वपूर्ण पहलू यह है कि आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की यात्रा का भागीदार बनाने का प्रयास करना.

उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 6 हजार रुपये की राशि प्रत्येक किसान के खाते में सीधे जमा की जा रही है, ताकि किसी भी किसान को खेती करने में किसी तरह की परेशानी न हो सके.

गर्ग ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना भी शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत उज्ज्वला योजना में आंशिक रूप से छूटे हुए परिवारों को भी निःशुल्क घरेलू गैर कनैक्शन दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसे तेजी के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है. इस योजना के तहत हर घर को नल व शुद्ध पानी उपलब्ध करवाना है. उन्होंने कहा कि इस योजना से कोई भी घर बिना नल के वंचित नहीं रहेगा. प्रत्येक व्यक्ति को समुचित मात्रा के शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा.

इस दौरान हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के सर्मथन में महिला मोर्चा मंडल घुमारवीं की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिस पर मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने भी अभियान में हस्ताक्षर किये.

इस अवसर पर मंडल महामंत्री राजेश शर्मा , महिला मोर्चा मंडल घुमारवीं अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, महामंत्री रेणु ठाकुर, निर्मला देवी, उपाध्याय गोमती गौतम, सचिव शीतल नेगी, रंजना देवी, सदस्य कोमल उपस्थित थी.

ये भी पढ़ें:कंगना ने हिमाचल का नाम रोशन किया है, सुरक्षा से कोई समझौता नहीं: बीजेपी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details