हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

घुमारवीं में खाद्य मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का किया आग्रह - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

जिला के घुमारवीं में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सुना. इस मौके पर लोगों ने उनके सामने अपनी समस्याएं रखी, जिनमें से ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया. साथ ही कुछ समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करने के लिए कहा.

Food Civil Supplies Minister Rajendra Garg listened to problem of people in Ghumarwin
फोटो.

By

Published : Jan 30, 2021, 7:30 PM IST

बिलासपुरः घुमारवीं में लोगों की समस्याओं को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सुना. इस मौके पर लोगों ने उनके सामने अपनी समस्याएं रखी, जिनमें से ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया. साथ ही कुछ समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करने के लिए कहा.

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सुनी लोगों की समस्या

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उठाई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाएगा, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की मुश्किलों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है.

फोटो.

एचआरटीसी के अधिकारियों को निर्देश

उन्होंने लोगों की यातायात की समस्या का समाधान करते हुए एचआरटीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना काल के दौरान से जो रूट बंद पड़े हैं, उन्हें तुरंत बहाल करें, ताकि क्षेत्र के लोगों को कठिनाई का सामना न करना पड़े.

1100 नंबर पर फोन दर्ज करें समस्याएं

उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध व तुरंत सावधान के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति 1100 नंबर पर फोन कर अपनी समस्याएं दर्ज करवा सकता है.

विभाग की ओर से समाधान किया जाना अनिवार्य

जिसका एक निश्चत अवधि में संबंधित विभाग कि ओर से समाधान किया जाना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का निवारण करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है, ताकि लोगों को किसी भी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़ा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर युवाओं को रोजगार से जोड़कर उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो कदम उठाए हैं, वह कारगर सिद्ध हो रहे हैं.

महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना

उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत अपना रोजगार चलाने के लिए 18-45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को 60 लाख रुपये तक का ऋण व वितीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है. इसमें 40 लाख रुपये तक की प्लांट व मशीनरी पर किए गए निवेश पर विध्वाओं को 35 प्रतिशत, महिलाओं को 30 प्रतिशत व अन्य को 25 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा.

इन योजना लोग ले लाभ

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिवा प्रोजेक्ट के तहत जिला बिलासपुर में जो भी पायलट प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिसमें लोग काफी उत्साह दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में जिला के अन्य स्थानों पर भी शुरू किया जा रहा है, जिसके लिए जिला भर में स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं. उन्होंने किसानों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया.

पढ़ें:जांस्कर के 'दशरथ मांझी' को मिलेगा पद्मश्री अवॉर्ड, पहाड़ काट कर बना दी 38 KM सड़क

ABOUT THE AUTHOR

...view details