बिलासपुरः जिला में दो फ्लोर मिलों को 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. औचक निरीक्षण के दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक ने कुछ खामियां पाए जाने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दोनों फ्लोर मिलों को एक महीने का शो कॉज नोटिस दिया था, लेकिन जबाव संतोषजनक न पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना किया गया है.
वहीं, सिविल सप्लाई कारपोरेशन के दो होल सेलर को भी खामियां पाए जाने के चलते जुर्माना लगाया गया है. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग बिलासपुर के जिला नियंत्रक पवन कुमार शर्मा ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जिला की दो आटा मिलों का औचक निरीक्षण किया गया था.
इस दौरान कुछ अनियमितताएं पाई गई थीं, जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एक महीने का शो कॉज नोटिस जारी कर जबाव-तलब किया गया था. दोनों मिलों की तरफ से भेजे गए जबाव संतोषजनक नहीं पाए गए हैं, जिसके चलते दोनों 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
इसके अलावा सिविल सप्लाई कारपोरेशन के दो होल सेलर को भी जुर्माना लगाया गया है. दोनों थोक विक्रेताओं के पास विंग मशीनों का रखरखाव सही नहीं पाया गया या फिर वर्किंग ऑर्डर नहीं थी. उनकी ओर से भी भेजे गए जबाव संतोषजनक नहीं पाए गए हैं, जिसके चलते दोनों होल सेलर को दस दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.