हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजेंद्र गर्ग ने की बजट की सराहना, कहा: बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मील का पत्थर होगा साबित - निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त बजट 2021-22 पेश किया. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि इस बजट की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. यह बजट लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप है.

Rajinder Garg
राजेंद्र गर्ग

By

Published : Feb 1, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 11:42 AM IST

बिलासपुर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त बजट 2021-22 पेश किया. कोरोनाकाल में यह बजट इस दशक का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बजट रहा. यह बात खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कही.

बजट आम लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि इस बजट की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. यह बजट लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा जारी यह बजट सबसे बड़ा जोड़ है.

वीडियो

बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मील का पत्थर होगा साबित

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घर और महिलाओं के सशक्तिकरण पर फोकस करते हुए उनके लिए हर प्लेटफॉर्म पर काम करने और उनकी सुरक्षा पर पूरा ध्यान देने की बात वित्त मंत्री ने कही वह सराहनीय है. यह बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा. बजट की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे किसी भी भारतीय पर महंगाई की मार नहीं पड़ेगी.

बुजुर्गों को इनकम टैक्स में राहत

बजट प्रत्येक भारतीय किसान, जवान, और नौजवान की जरूरतों को मध्य नजर तैयार किया गया है. बजट में 75 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्गों को इनकम टैक्स में राहत देकर केंद्रीय वित्त मंत्री ने बहुत ही सराहनीय काम किया है. यह बजट कई मायनों में अभूतपूर्व है और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में बड़े ऐलान किए गए. साथ ही आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी बड़ी घोषणाएं की गईं.

बजट से अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

गर्ग ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत के लिए है और इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप यह बजट है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया.

पढ़ें:बजट 2021-22: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामलाल ठाकुर बोले मोदी सरकार के कार्यकाल में 4 करोड़ युवा बेरोजगार

Last Updated : Feb 14, 2021, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details