हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मां नैना देवी में इस दिन शुरू होगा पांच दिवसीय नववर्ष मेला, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां - बिलासपुर मां नैना देवी

उत्तरी भारत के विख्यात तीर्थस्थल श्री नैना देवी में 29 दिसम्बर से 2 जनवरी तक चलने वाले पांच दिवसीय नववर्ष मेले के लिए मंदिर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं के लिए मैट बिछाई जा रही हैं, ताकि भक्तों को मां के दर्शनों के दौरान ठंड न लगे.

Five day new year fair will start in naina devi temple in bilaspur
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 28, 2019, 5:17 PM IST

बिलासपुर: उत्तरी भारत के विख्यात तीर्थस्थल श्री नैना देवी में 29 दिसम्बर से 2 जनवरी तक चलने वाले पांच दिवसीय नववर्ष मेले के लिए मंदिर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मंदिर परिसार में श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के लिए मैट बिछाई जा रही है.

बता दें कि मां के गीता भवन में नववर्ष के उपलक्ष्य पर शहनाई वादन और अन्य कार्यक्रम होंगे. इसलिए वहां पर भी बिजली के हीटर लगाए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को ठंड के मौसम में परेशानी का सामना न करना पड़े.

वीडियो

मंदिर न्यास के अध्यक्ष और एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि नववर्ष मेला के दौरान इस बार भी पुख्ता व्यवस्था की गई है और भक्तों को सर्दी से बचाने के लिए खास व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी और स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई है. साथ ही मेला के दौरान शहर की साफ सफाई व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details