बिलासपुर: हिमाचल के विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी में पांच दिवसीय नववर्ष मेला आरंभ हो चुका है. कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालु और पर्यटक माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. नए साल के मौके पर पर्यटन दर्शन के साथ-साथ बर्फ से ढकी धौलाधार की ऊंची पहाड़ियां, गोविंद सागर झील प्राकृतिक नजारों का आनंद उठा रहे हैं.
हर वर्ष नए साल के मौके पर शक्ति पीठ नैना देवी में मेले का आयोजन किया जाता है. यह मेला पूरे पांच दिन तक चलता है. माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. मेले के दौरान पर्यटक धौलाधार की ऊंची बर्फीली पहाड़ियों, गोविंद सागर झील के अद्भुत नजारों के अलावा रोप-वे के अद्भुत दृश्य और धुंध और बादलों से ढकी पहाड़ियां के दृश्य को निहारते हुए नजर आते हैं.