बिलासपुर:केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से 'फिट इंडिया फ्रीडम' अभियान की शुरुआत की गई है. ये अभियान केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू द्वारा शुरू किया गया है. अभियान के तहत प्रतिदिन लोगों को दो किलोमीटर जाॅगिंग, रनिंग और वाॅकिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि कोविड-19 के दौर में लोग अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ा सके. वहीं, इस अभियान में खास बात ये है कि संबंधित जिला के उपायुक्त, नेता और अधिकारियों को भी इसमें जोड़ा जाया जाएगा.
कोविड-19 महामारी के हालात और सामाजिक दूरी के नियमों को देखते हुए सरकार ने प्रतिभागियों को इन निश्चित तारीखों के बीच उनकी सुविधा अनुसार कहीं भी, किसी भी समय पर भागने के लिए प्रेरित करने का फैसला लिया है. इस अभियान में प्रतिभागियों के पास कई दिन तक अपनी दौड़ को ब्रेक करने का भी विकल्प होगा और उनके द्वारा तय की गई कुल दूरी ग्लोबल पाॅजिशनिंग सिस्टम यानी जीपीएस वाॅच द्वारा देखी जा सकती है.
साई हॉस्टल बिलासपुर के प्रभारी विजय नेगी ने बताया कि इस अभियान में समाज के हर लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही ये अभियान ऑल इंडिया लेवल पर शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत रोज लोगों को दो किलोमीटर जाॅगिंग, रनिंग और वाॅकिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी रहे.