हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर उपायुक्त कार्यालय में लगी आग, विभिन्न विभागों का रिकॉर्ड जलकर हुआ राख - बिलासपुर में लगी आग न्यूज

बिलासपुर के उपायुक्त कार्यालय में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. घटना में ऑफिस में विभिन्न विभागों का रखा रिकॉर्ड जलकर राख हो गया. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fire caught in dc office in bilaspur
बिलासपुर उपायुक्त कार्यालय

By

Published : Dec 5, 2019, 5:50 PM IST

बिलासपुर: जिला के उपायुक्त कार्यालय में आग लगने से ऑफिस में रखा विभिन्न विभागों का रिकॉर्ड जलकर राख हो गया है. आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के कार्यालय के पास ही रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस अथॉरिटी का पुराना ऑफिस था. जिसमें विभिन्न विभागों के लाइसेंस से जुड़े रिकॉर्ड रखे गए थे. बुधवार को अचानक रिकॉर्ड रूम में आग लगने से रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड जलकर राख हो गया है.

वीडियो.

बता दें कि बीते महीने भी बिलासपुर डीसी कार्यालय में आग भड़की थी और सारे कार्यालय की इंटरनेट कनेक्टिविटी ठप्प हो गई थी. ऐसे में एक बार फिर से कार्यालय में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details