बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब अस्पताल परिसर में लगे बिजली के टांसफार्मर में अचानक आग लग गई. टांसफार्मर में आग लगने से लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. वहीं, तत्काल प्रभाव से अस्पताल प्रशासन भी मौके पर आ गया.
इसके बाद अग्निशमन विभाग को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं बताया जा रहा है, लेकिन आग लगने से अस्पताल परिसर में कुछ समय के लिए बिजली सप्लाई रुक गई. जिसे बाद में दुरस्त किया गया.
बिलासपुर एमएस डॉ. राजेश आहलूवालिया ने बताया कि सूचना मिलते ही आग पर काबू पा लिया गया था. बिजली विभाग को इस संदर्भ में सूचित कर दिया गया है. जल्द ही ट्रांसफार्मर को दुरूस्त कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि अस्पताल परिसर में बने बिजली के टांसफार्मर में पहले भी शॉर्ट सर्किट हुआ करते थे, लेकिन शुक्रवार को टांसफार्मर ने आग पकड़ ली. गनीमत रही की कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. आग लगने का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. यह ट्रांसफार्मर सुरक्षा के मानकों को पूरा नहीं करता है. इसका बॉक्स पूरी तरह से खुला पड़ा है, जिसके कारण यहां पर कभी भी बड़ा हादसा होने के आंदेशा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-लुट गया 'लाल परी' का शौकीन, शराब की होम डिलीवरी के नाम पर ठगे 15 हजार