बिलासपुरःशहर के साथ लगते दनोह गांव के पास मंगलवार को अचानक आग लगने से जंगल का बहुत बड़ा क्षेत्र जलकर राख हो गया. हालांकि, अग्निशमन विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे जंगल के साथ लगते गौशाला व घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया.
आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया. अग्निशमन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले आग सड़क से काफी नीचे तक फैल चुकी थी, जिसके चलते टीम को आग बुझाने में काफी परेशानी हुई, लेकिन करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया.