हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुरः दनोह के जंगलों में भड़की आग, दो घंटे बाद अग्निशमन विभाग ने पाया काबू - बिलासपुर न्यूज

दनोह गांव के पास मंगलवार को अचानक आग लगने से जंगल का काफी एरिया जलकर राख हो गया. हालांकि, अग्निशमन विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे जंगल के साथ लगते गौशाला व घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया.

fire broke out in danoh forest
जंगलों में भड़की आग.

By

Published : Jun 8, 2021, 5:22 PM IST

बिलासपुरःशहर के साथ लगते दनोह गांव के पास मंगलवार को अचानक आग लगने से जंगल का बहुत बड़ा क्षेत्र जलकर राख हो गया. हालांकि, अग्निशमन विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे जंगल के साथ लगते गौशाला व घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया.

आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया. अग्निशमन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले आग सड़क से काफी नीचे तक फैल चुकी थी, जिसके चलते टीम को आग बुझाने में काफी परेशानी हुई, लेकिन करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया.

लोगों से जंगलों में आग न लगाने की अपील

अग्निशमन केंद्र बिलासपुर के प्रभारी सुभाष मिश्रा ने बताया कि फोन के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी थी. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जंगलों को आग न लगाएं.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें-मोनाल प्रजनन केंद्र में चहक रहे तीन नन्हे मेहमान, वाइल्ड लाइफ विभाग के कर्मियों ने जताई खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details