हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़े, गर्भवती महिला गंभीर रुप से घायल

बिलासपुर के ढैहन गांव में पूर्व सैनिक ने अपने ही मां, बाप, चाचा और गर्भवती महिला को लहुलूहान कर दिया है. हादसे में चारों पीड़ितों को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उनको इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया.

fight between two family member in bilaspur
घायल

By

Published : Jan 12, 2020, 8:31 PM IST

बिलासपुर: जिला की झंडूता तहसील के ढैहन गांव के पूर्व सैनिक द्वारा अपनी गर्भवती भाभी और मां- बाप को लहुलूहान करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ितों ने बताया कि पहले आरोपी ने उसकी मां के साथ मारपीट की और फिर छोटे भाई की पत्नी के साथ गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद आरोपी और उसकी पत्नी ने पीड़िता को पकड़ कर घसीटते हुए एक कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. ऐसे में पीड़िता की चिल्लाने की आवाज सुनते ही आरोपी के मां-बाप और चाचा भी पहुंचे. इसी बीच आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे उन सभी को भी हादसे में गंभीर चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ कांगड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नशे के 720 कैप्सूल के साथ उत्तर प्रदेश का युवक गिरफ्तार

एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा ने बताया कि झंडूता तहसील के ढैहन गांव में परिवार के एक सदस्य द्वारा अपनी गर्भवती भाभी और मां- बाप को लहूलुहान करने का मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके घायलों का मेडिकल करवाया जा रहा है.

वीडियो

पीड़िता के पति ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी परिजनों पर कई बार आत्मघाती हमला कर चुका है, लेकिन पुलिस ने सही तरीके से कार्रवाई नहीं की. अगर पहले पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती, तो आज ये हमला नहीं होता.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details